* दोस्तों आज हम आपको जिओ पेमेंट बैंक के बारे में बताएँगे ये क्या है और कैसे काम करता है?. जैसे की आप सब जानते है की जिओ जबसे नेटवर्किंग की दुनिआ में कदम रखा है कुछ नकुछ नया जरूर लाया है अपने कस्टमर के लिए तो दोस्तों आज जो न्यूज़ हम आपको बताने जा रहे है वो भी Jio के बारे में ही है तो दोस्तों जिओ ने अपना पेमेंट बैंक सिस्टम लांच करदिया है. * उसके लिए आपको My जीओ एप्पडाउनलोड करना होगा प्लेस्टोरे से फिर आपकोऑप्शन मिल जायेगा जिओ पेमेंट बैंक का लेकिन कुछ दिन बाद ये ऑप्शन आएगा क्युकी अभी जल्दी ही ये सुविधा लांच हुई है. दोस्तों आपको बता दू इससे पहले ये सुविदा पेटम और एयरटेल ने लांच की थी.? लेकिन अब जिओ ने भी ये सुविधा लांच कर दी है जिससे अब इसमें सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है और मंथली १ लाख तक डिपाजिट कर सकते है अपना पैसा.? * तो दोस्तों कुछ ही दिनों में आपको माय जिओ पेमेंट बैंक का ऑप्शन मिल जायेगा My जीओ एप्प में या फिर प्लेस्टोरे पे जिसे आप उसे कर सकते है? कभी भी और अपना फुल KYC जमा करके अपना जिओ सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है. फिर आपको डेबिट कार्ड का ऑप्शन आ जायेगाफिर उसके लिए आप अप्लाई कर सकते? है फिर कुछ दिन बाद आपका जिओ डेबिट आपके घर पे आ जायेगा जिससे आप ट्रांसक्शन भी कर सकते है एटीएम पे जाकर एंड शॉपिंग भी कर सकते है.? अगर आपको ये जानकारी Useful लगी हो तो हमे फॉलो करना न भूले.?
No comments:
Post a Comment
ब्लॉग से रिलेटेड ही कमेंट करे नहीं तो
आपका कमेंट रिमूव करदिया जायेगा |