Link short की मदद से
* आपने link short के बारे मे सुना होगा । यह एक ऐसी सर्विस होती है। जिसमे आप अपनी facebook page और google page आदि की link को short करके पैसे कमा सकते हो । कुछ कम्पनियां है जो इस प्रकार की सर्विस देती है। जिनके बारे मे जल्दी आपको बतायेगें ।
* Link short के अंदर होता यह कि आप अपनी किसी वेबसाईट या किसी social Profile की लिंक को इन वेबसाईटों पर sign up कर short कर सकते हैं। उसके बाद आप इन लिंको को WhatsApp पर share करें आप इनको facebook page पर और जहां कही संभव हो share करें । जब कोई व्यक्ति इन लिंक पर क्लिक करता है तो उसे 5 sec के लिये एक ads show होता है। उसी के आपको पैसे मिलते हैं।
* एक click से मिलने वाली रकम निश्चित नहीं होंती है। आपको पर 1000 पर 1$ से लेकर 10$ तक मिल सकते हैं। यदि आपका WhatsApp नेटर्वक बढ़ा है तो आप और भी अधिक कमा सकते हैं। आप अपने फ्रेंड का refer कर भी कमा सकते हैं इसमे 20 % कमिशन मिलता है। यह online कमाने का बढ़िया तरीका है।
* Link short करने के लिये आपको सबसे पहले कुछ link short वेबसाईट पर sign up करना होता है। पहले adfly बढ़िया Link short वेबसाईट थी किंतु अब वो इंड़िया के अंदर allow नहीं है। सो आप अब दूसरी website पर ट्राई कर सकते हैं।
* इस तरीके से आप तभी अधिक कमा सकते हैं। जब आपके Whatsapp contacts कई हजार हो ।
PPD [pay par download] साईट से
* इस तरीके से पैसा कमाने के लिये आपके पास थोड़ा skill होना आवश्यक है। यदि आप कुछ लिख सकते हैं। तो आप इस तरीके से भी पैसा कमा सकते हैं। यह वो website हैं जोकि आपको per download पर पैसे देती हैं। यहां पर आप को करना यह होता है कि आप कुछ बुक लिखकर इन साईटो पर अपलोड कर दें । उसके बाद आपको उन बुकों को प्रमोट करने के लिये एक लिंक मिलता है। उस लिकं को आप अलग अलग जगह पर share करें ।
* कोई आपकी बुक को download करेगा तो आपको पैसा मिलेगा । मिलने वाला पैसा सभी साईटों पर अलग अलग है । कुछ साईट ऐसी हैं जिनकी रेट बहुत अधिक है तो कुछ की कम है। किंतु कम से कम एक downloads पर आपको 5$ तक मिल सकते हैं।
जिस PPD को join करें उसके बारे मे पूरा रिव्यू पढ़े । क्योंकि इंटर नेट पर बहुत सी वेबसाईट ऐसी हैं जोकि fake होती हैं।
More tips
1 बढ़िया काम की चीजे ही share करें
2 यदि आपकी कोई वेबसाईट है तो आप वहां पर भी अपनी बुक की लिंक दे सकते हैं।
3 ज्यादा से ज्यादा ग्रुप को जोईन करें ताकि अर्निंग high हो सके
4 कोपी राईट कन्टेन्ट प्रयोग नहीं करे
* PPD नेटवर्क के अंदर आपको कुछ storage भी दिया जाता है। जोकि अलग अलग साईटों पर अलग अलग होता है। आपकी ई बुक वहां पर save रहती है। आपक earning Paypal से प्राप्त कर सकते हैं। किंतु इसके लिये आपका अकाउंट बैलेंस low payout से अधिक होना आवश्यक है। यह low payout अलग अलग PPD साईट पर अलग अलग होता है।
No comments:
Post a Comment
ब्लॉग से रिलेटेड ही कमेंट करे नहीं तो
आपका कमेंट रिमूव करदिया जायेगा |