* ब्लॉग बनाने के लिए कई सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं जैसे कि - Blogger.com, Wordpress.com, Weebly.com, Wix.com, इत्यादि।
* लेकिन इनमे से सबसे अच्छा कौन सा है और क्यूँ। आइये इन सवालों के जवाब जानें। ब्लॉग कहाँ और कैसे बनाएँ
1. सबसे पहले अपने-आप से यह पूछें कि आप ब्लॉग क्यूँ बनाना चाहते हैं। क्या आप केवल शौक के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं या आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं या आप कुछ सामान बेचना चाहते हैं। यदि आप को कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप किसी Keyword Tool का इस्तेमाल करें। इस प्रश्न का सही उत्तर आपको आगे अपना ब्लॉग बनाने में मदद करेगा।
2. अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनें - Blogger.com, Wordpress.com या Wix.comWordpress.com - यदि आप सिर्फ शौक के लिए या सिखने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wordpress.com चुनें। Wordpress.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें।
* Blogger.com - यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन पैसे लगाकर ब्लॉग नहीं बनाना चाहते तो Blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बनायें और login करें। इसके बाद step-by-step अपना ब्लॉग तैयार कर लें। Blogger.com पर आप Google AdSense के विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हैं। Wix.com - यदि आप थोड़े पैसे खर्च कर एक प्रोफेशनल की तरह अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो Wix.com को चुनें।
* इसके लिए आपको अपना Domain Name (www.xyz.com) और Hosting खरीदना होगा। आप Bluehost, GoDaddy या BigRock से Domain Name और Hosting खरीद सकते हैं।
* जब आप अपना Domain Name और Hosting खरीद लें तब अपने Host के वेबसाइट पर login करें और Control Panel में जाएँ। यहां दाहिनी तरफ सबसे निचे आपको Fantastico या WordPress का Icon नज़र आएगा। उसपर क्लिक करें। अब आपको WordPress Install करने का स्क्रीन नज़र आएगा। यहां अपना ब्लॉग चुन कर बाकी विवरण लिखें और Install पर क्लिक करें।
* थोड़ी देर में आपके सर्वर में WordPress इनस्टॉल हो जायेगा। अब अपना Username और Password डालकर WordPress में Login करें। यहां से आप अपने ब्लॉग के लिए डिज़ाइन (Theme) चुन सकते हैं। यहां आपको और भी कई सारे Options मिलेंगे। धीरे-धीरे सबको पढ़कर सीखें और अपना ब्लॉग तैयार कर लें।
* उम्मीद है की अब आपने ब्लॉग बनाना सिख लिया होगा।
No comments:
Post a Comment
ब्लॉग से रिलेटेड ही कमेंट करे नहीं तो
आपका कमेंट रिमूव करदिया जायेगा |