* ब्लॉग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आइये इन तरीकों को एक-एक कर जानें और समझें :-* विज्ञापन - ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए विज्ञापन सबसे बेहतर और भरोसेमंद तरीका है। आप Google AdSense, Media.net या ऐसा कोई भी प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनका विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगा कर पैसे कमाएं।
* Contextual विज्ञापन - Contextual विज्ञापन जैसे Google AdSense ब्लॉग से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आप AdSense प्रोग्राम जॉइन कर लें और उनके विज्ञापन का कोड अपने ब्लॉग पर लगाएं। इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि विज्ञापन आपके ब्लॉग के टॉपिक या लेख से मिलता-जुलता ही आता है। आप हर View और Click के लिए पैसे कमा सकते हैं।
* In-Text विज्ञापन - कई बार आपने देखा होगा कि कुछ ब्लॉग पर लेख लिखे होते हैं और कुछ शब्दों के निचे सिंगल या डबल लाइन आ जाता है। जब आप माउस उस शब्द पर ले जाते हैं तो एक विज्ञापन दिखने लगता है। यही है In-Text विज्ञापन और आप भी ऐसा करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Kontera या ContextWeb जैसे प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं।
* एफिलिएट प्रोग्राम - एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा आप अपने ब्लॉग से सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं। इसके लिए आप Flipkart या Amazon Affiliate प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। जब आप इन प्रोग्राम के विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगाते हैं, और कोई उस पर क्लिक करके कोई सामान खरीदता है, तो आप हर बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपना कोई सामान बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
* अपना सर्विस बचें - अगर आप लोगो बनाते हैं या वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं या आप ऐसा कोई और काम अच्छी तरह जानते हैं तो आप अपना सर्विस दूसरों को देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
* Agar aapko ye idea pasand hai to hamare post like karna na bhule.
No comments:
Post a Comment
ब्लॉग से रिलेटेड ही कमेंट करे नहीं तो
आपका कमेंट रिमूव करदिया जायेगा |