* गूगल ऐडसेंस एक सी.पी.सी (CPC) विज्ञापन वेबसाइट है, जो वेबसाइट और ब्लॉग के प्रकाशकों को अपने ब्लॉग / वेबसाइट से विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमाने का मौका देती है।
* ऐसा करने के लिए गूगल प्रकाशकों को एक HTML कोड देती है जिसे प्रकाशक अपने वेबसाइटया ब्लॉग पर लगा सकते हैं। इससे ऐडसेंस के माध्यम से विज्ञापन कंपनियों को ग्राहक मिल जाते हैं तथा ऐडसेंस और प्रकाशकों को पैसे मिल जाते हैं।
गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाएं?
* आप दो तरीकों से गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं -
1. ब्लॉग / वेबसाइट - जब हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन लगाते हैं और कोई पाठक उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो हम हर क्लिक पर पैसे कमाते हैं। यदि कोई क्लिक नहीं भी करता है जब भी हमें पैसे मिलते हैं लेकिन बहुत ही काम।
2. यूट्यूब वीडियो- वेबसाइट या ब्लॉग की ही तरह जब कोई हमारे यूट्यूब वीडियो पर लगे विज्ञापन पर क्लिक करता है या विज्ञापन देखता है तो बदले में हमें पैसे मिलते हैं।
गूगल ऐडसेंस कार्यक्रम की नीतियाँ (नियम और शर्तें)
* गूगल ऐडसेंस के कुछ नियम और शर्तें ( Terms and Condition) हैं जिन्हे हम सबको पालन करना होता है।
* सबसे पहली बात ये की इस कार्यक्रम के लिए अप्लाई करने के लिए आपका वेबसाइट या ब्लॉग कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए।
* जल्दी या ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप अपने विज्ञापनों पर ना ही खुद क्लिक करें और ना ही अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को विज्ञापन पर क्लिक करने को कहें। ऐसा करते ही आपका ऐडसेंस अकाउंट ससपेंड (बंद) कर दिया जायेगा।
* अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ऑनलाइन यातायात (Traffic) नां खरीदें।- कंटेंट दिशानिर्देश - गूगल ऐडसेंस ने कंटेंट / लेख के लिए भी निर्देश दिए हैं। इनका पालन आवश्य और कड़ाई से करें।
गूगल ऐडसेंस भुगतान कैसे करता है?
गूगल एडसेंस से हमें पैसे कैसे मिलेंगे?








No comments:
Post a Comment
ब्लॉग से रिलेटेड ही कमेंट करे नहीं तो
आपका कमेंट रिमूव करदिया जायेगा |