कई लोग ऐसा सोचते हैं की शायद वे Google को धोखा देकर Adsense से अधिक पैसे कमा लेंगे। क्या आप भी ऐसा सोचते हैं?
ध्यान रखें की Google दुनिया की Top 10 Companies में से है और उनके पास दुनिया के बेहतरीन इंजीनियर्स हैं। उनकी advanced technology कुछ ही पलों में ये पता लगा लेगी की आप उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं या नहीं और आपका ऐडसेंस अकाउंट तुरंत ही बंद हो जायेगा।
एक बार यदि आपका ऐडसेंस अकाउंट बंद हो गया फिर उसे वापस पाना लगभग नामुमकिन है।इसलिए मेरी यही सलाह यही होगी की ईमानदारी से AdSense के सभी नियमों (Terms and Condition) का पालन करें और अपने ऐडसेंस अकाउंट को ससपेंड होने से बचाएँ।
No comments:
Post a Comment
ब्लॉग से रिलेटेड ही कमेंट करे नहीं तो
आपका कमेंट रिमूव करदिया जायेगा |