कई सारे ब्लॉगर और वेबमास्टर अपने गूगल ऐडसेंस की कमाई से खुश नहीं रहते। ऐसा इसलिए क्योंकि सही जानकारी ना होने के कारण वे कोई न कोई गलती करते हैं , जिसकी वजह से उनकी ऐडसेंस से आमदनी कम होती है।
तो आइए जानें कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपना कर आप अपना ऐडसेंस से आय काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।
1. CPC बढ़ाएं - यदि आप किसी ऐसे टॉपिक / विषय के बारे में लिख रहे हैं जिसका CPC (Cost Per Click) ही कम है तो आपकी आमदनी भी काम होगी। ऐडसेंस से आमदनी बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि आप ऐसे कीवर्ड (keywords) को टारगेट करें जिसका CPC अधिक हो। इसके लिए आप Google Adword Keyword Tool का प्रयोग करें।
2. विज्ञापन का साइज और प्रकार - आपको चाहिए कि निम्नलिखित विज्ञापन अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर लगाएं:
300 x 250 (Small Rectangle)
350 x 380 (Large Rectangle)
160 x 600 (Skyscraper)
728 x 90 (Leatherboard)
साथ ही "Text and Image" Ads लगाएं। इससे ही आपकी आमदनी काफी हद तक बढ़ जाएगी।
3. Link Ads - Link Ads काफी कम जगह लेते हैं। इनको भी आप अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट पर आवश्य लगाएं। ध्यान दें की बहुत ज्यादा विज्ञापन ना लगाएं वरना आपके पाठकों को पढ़ने में दिक्कत हो सकती है।
4. Traffic Source - आपके वेबसाइट अथवा ब्लॉग पर लोग कहाँ से आ रहे हैं? क्या वे Social Networking Websites जैसे की Facebook, Twitter, Google Plus, या किसी दूसरे Social Networking Sites से आ रहे हैं?
यदि हाँ, तो आपकी आमदनी काम होगी क्यूंकि ये लोग आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने के बजाये आपके लेख ही चुरा कर अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे।
सबसे बेहतर होगा की आप SEO (Search Engine Optimization) का सही उपयोग करके Search Engine जैसे Google, Yahoo, Bing, आदि से ट्रैफिक लाएं।
5. AdSense for Search - क्या आपने अपने Website अथवा Blog पर AdSense for Search का सर्च बॉक्स लगाया है? यदि नहीं, तो इसे नजरअंदाज ना करें और इसे अवश्य ही लगाएं और अपनी आमदनी बढ़ाएं।
6. Blacklist Low Paying Ads - जी हाँ, CPC पर कम पैसे खर्च करने वाले विज्ञापनों को पहचाने और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दे। ऐसा आप अपने ऐडसेंस अकाउंट से कर सकते हैं।
google = window.adsbygoogle || []).push({});
7. AdSense for YouTube - आप जानते ही हैं की यूट्यूब पर वीडियो डालकर आप ऐडसेंस विज्ञापनों से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपने इसपर ध्यान नहीं दिया है तो आज ही ध्यान दें और उसपर काम करें।
मैं दावे के साथ कहता हूँ की यदि आपने ऊपर दिए सुझावों पर ध्यान दिया तो आपकी Adsense से आमदनी (Income) कई गुना बढ़ जाएगी।
No comments:
Post a Comment
ब्लॉग से रिलेटेड ही कमेंट करे नहीं तो
आपका कमेंट रिमूव करदिया जायेगा |